Hair care tips: अब घर बैठे ऐसे बनाएं हर्बल ऑयल, बाल हो जाएंगे चकाचक

Hair care tips in Hindi
Hair care tips in Hindi: देसी और घरेलू नुकसान की मदद से आप भी अपने रूखे सूखे और कमजोर बालों को चमकदार बना सकते हैं। इन नुस्खों के द्वारा आप हर्बल तेल बना सकते हैं इसे बनाना काफी आसान होता है। चलिए जानते हैं कुछ टिप्स

Hair care tips in Hindi

Hair care tips in Hindi:दिन-दिन बदल रहे लाइफस्टाइल और बिजी शेड्यूल के कारण हम अपनी हेल्थ, स्किन और बालों की तरफ ध्यान नहीं दे पाते। चारों ओर प्रदूषण के कारण बालों में ड्राइनेस और डालने आ जाती है और बाल झड़ना शुरू हो जाते हैं। आजकल अधिकतर लोग इन समस्याओं से छुटकारा पाने के लिए केमिकल वाले प्रॉडक्ट्स का यूज करते हैं। इससे बालों को काफी नुकसान पहुंचता है। चलिए आज हम आपको कुछ देसी नुक्से बताने वाले हैं जिनसे आपके बालों की कोई हुई चमक वापस आ जाएगी। इन्हें आप आसानी से घर पर बना सकते हैं।

हम आपको घर पर बनाने योग्य कुछ हर्बल ऑयल बताने जा रहे हैं। इन हर्बल ऑयल में कोई दुष्प्रभाव नहीं है। तो चलिए आपको घर पर हर्बल ऑयल बनाने का तरीका बताते हैं।

Hair care tips in Hindi
Hair care tips in Hindi:इस हर्बल हेयर ऑयल को बनाने के लिए आपको हिबिस्कस के फूल, मेथी दाना, करी पत्ता और जैतून का तेल चाहिए। करी पत्ता, मेथी दाना और हिबिस्कस की पत्तियों को ब्लैंड करें। जैतून का तेल इसमें मिलाकर ब्लैंड करें। अब इस मिश्रण को गर्म करें और फिर ठंडा होने दें। टाइट बॉक्स में इस तेल को रखें. हर हफ्ते दो बार इसे मसाज करें।

यह मेथी दाना हर्बल ऑयल बनाने के लिए आपको सरसों का तेल और मेथी दानी की जरूरत होगी। एक लीटर सरसों का तेल गर्म करें और थोड़ी मात्रा में मेथी दाना उसमें डालें। मेथी दाना का तेल गैस पर 3 मिनट तक गर्म करें। जब ठंडा हो जाएगा, आपका हर्बल ऑयल तैयार हो जाएगा। इस तेल से डैंड्रफ दूर होगा और बाल मजबूत होंगे।

आंवला ऑयल (Amla herbal oil) बालों के लिए अच्छा माना जाता है। हर्बल आंवले का ऑयल बनाने के लिए एक पैन में सरसों का तेल डालें और सूखे आंवला के टुकड़े डालें। अब इसे पकने दें। अब ऑयल को छानकर बोतल से निकाल दें। इससे बालों में डैंड्रफ नहीं होगा।

नींबू का हर्बल ऑयल स्कैल्प में जमा हुए डैंड्रफ को दूर कर सकता है। इसके लिए कोकोनट ऑयल लें और कुछ नींबू के रस की बूंदें डालें। इस ऑयल को गर्म करके बालों में लगाएं। यह हर्बल ऑयल आपके लिए बहुत अच्छा होगा।

बढ़ती उम्र में बढ़िया नींद के लिए फॉलो करें यह पांच टिप्स

1 thought on “Hair care tips: अब घर बैठे ऐसे बनाएं हर्बल ऑयल, बाल हो जाएंगे चकाचक”

Leave a Comment