स्टील की छन्नी के जाम हो गए हैं छेद, तो इन हैक्स से चुटकियों में होगा कम

How to Clean Tea Strainer With Baking Soda
How to Clean Tea Strainer With Baking Soda:अगर आप भी चाय के शौकीन हैं. तो हमेशा घर पर बैठकर जाए तो पीते ही होंगे और उसे बनाने के लिए किचन में भी जाते होंगे. अक्सर आपने देखा होगा की चाय की छनी मैं चाय जम जाने के कारण उसके छेद रुक जाते हैं. इन्हें साफ करने के लिए हम काफी मशक्कत करते हैं लेकिन इनके छेद नहीं खोल पाए. तो चलिए जानते हैं इसे साफ करने का आसान तरीका

How to Clean Tea Strainer With Baking Soda

How to Clean Tea Strainer With Baking Soda:स्टील की छन्नी में कचरा साफ करने के लिए बेकिंग पाउडर का उपयोग करें। पहले पानी को अच्छी तरह से खौला लें। अब बेकिंग पाउडर डालें। छन्नी को इस मिश्रण में 2 से 3 घंटे तक डालकर छोड़ दें। इसके बाद बर्तन मांजने वाले स्क्रबर से छन्नी को साफ करें।

आप इसे गैस पर रख सकते हैं अगर आपकी चाय छानने वाली छन्नी एकदम काली हो गई है और उसके छेद जाम हो गए हैं। मीडियम आंच पर गैस जलाएं। अब उसमें छन्नी डालें। 4 से 5 मिनट तक छन्नी पलटते रहें। आप सारा कचरा जल गया देखेंगे। अब इस छन्नी को लिक्विड डिश वॉश से धोकर साफ करें।

एंटासिड पाउडर: एसिडिटी होने पर काम आने वाला एंटासिड पाउडर, छन्नी में जमा गंदगी को भी साफ कर सकता है। पानी को सबसे पहले गर्म करें। एक पैकेट में ये पाउडर डालें। छन्नी को 4 से 5 घंटे के लिए इस पानी में रखें। बाहर निकालकर ब्रश से साफ करें।

नहाने का साबुन स्टील की छन्नी को पूरी तरह से चमका सकता है। 15 से 20 मिनट या अगर छन्नी अधिक गंदी है तो पूरी रात साबुन लगाकर छोड़ दें। इसके बाद इसे बर्तन मांजने वाले झामें या टूथब्रश से साफ करें। हल्के गर्म पानी का इस्तेमाल करें।

चाय की छन्नी को कितना ही बार-बार साफ किया जाए, वह बर्तन मांजने वाले तरीके से पूरी तरह से साफ नहीं होती। आप इसे साफ करने के लिए दिखाई देने वाले उपायों को अपना सकते हैं। इन तरीकों से छन्नी पूरी तरह से बदल जाएगी।

क्या खांसते समय निकल जाता है यूरिन, ये कारगर नुक्से आएंगे काम

Leave a Comment