पपीते के छिलकों को फेंकने की बजाय इन 5 तरीकों में करें प्रयोग

Ayurvedic Vatika, Papaya Peels : पपीता प्रयोग करने के बाद अक्सर लोग पपीते के छिलकों को फेंक देते हैं। लेकिन पपीता के छिलकों में मौजूद औषधि गुना के कारण यह स्किन केयर के साथ-साथ घर के कई कामों में प्रयोग किया जा सकता है।

credited Canva

2. पपीते के छिलकों
पपीता खाना जितना सेहत के लिए लाभदायक होता है। उससे कहीं ज्यादा औषधीय गुण पपीते के छिलकों में पाए जाते हैं।

3. चाय बनाएं
पपीता के छिलकों से बनाई गई चाय डाइजेशन के लिए रामबन बताई जाती है और इसमें मौजूद गुण स्वास्थ्य के लिए लाभदायक होता है।

4. बालों में लगाएं
पपीता के छिलके बालों की ग्रोथ और डैंड्रफ के लिए लाभकारी होते हैं। इसे सुखाकर और पीसकर दही में मिलाकर प्रयोग किया जा सकता है।

5. खाद बनाएं
पपीता का छिलका पौधों के विकास के लिए काफी लाभकारी होता है। इसके छिलकों से जैविक खाद बनाई जा सकती है।

6. साबुन बनाएं
पपीता के छिलकों से आप नहाने के लिए प्राकृतिक साबुन बना सकते हैं। इसमें उपस्थित विटामिन ए स्किन के लिए काफी लाभदायक होता है

7. साबुन कैसे बनाएं
पपीते के पत्तों को पीसकर इसका चूर्ण बना ले। अब इसमें ग्लिसरीन, नारियल तेल और साबुन को इसमें मिक्स कर ले।

8. फेस मास्क बनाएं
पपीते के छिलके से भी चेहरे का माठक बनाया जा सकता है। इसके लिए छिलकों को पीसकर चुटकी हल्दी और दूध मिलाकर लगाएं।

9. आप इन तरीकों से पपीते के छिलकों को भी इस्तेमाल कर सकते हैं। आप इस लेख को पसंद करते हैं तो इसे शेयर करें।

(अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. Ayurvedic vatika इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.)

दैनिक रूप से करें ये चार योगासन, हाई ब्लड प्रेशर को नियंत्रित करके दिल की बीमारी का खतरा कम करें

Leave a Comment