organic farming : घर में पड़े गोबर की खाद बनाने के लिए सबसे पहले आपको एक बड़ा प्लास्टिक का कंटेनर चाहिए। जिसमें आपको बराबर मात्रा में गोबर और गोमूत्र को मिलना होगा। इस मिश्रण में आपको लगभग 1 किलो पिसा हुआ गुड़, बेसन और मिट्टी बराबर मिलाना होगा। अब इस मिक्स उनके सात में डालकर 20 दिन के लिए छोड़ दें।
गोबर की खाद बनाना केमिकल उर्वरकों की तुलना में काफी सस्ता पड़ जाता है। और यह प्रकृति के लिए भी लाभदायक होता है।
आज हम आपको बताते हैं घर में गोबर की खाद बनाने का तरीका :
घर में गोबर की खाद बनाने के लिए सबसे पहले एक कंटेनर में बराबर मात्रा में गोबर और गोमूत्र मिला लें।
इस मिश्रण में करीब 1 किलो पिसा हुआ गुड़, बेसन और मिट्टी मिलाएं
इस मिश्रण को 2 लीटर पानी डालकर 20 दिनों के लिए ढककर छायादार जगह पर छोड़ दें।
रोजाना इस मिश्रण को एक बार डंडे से जरूर दिला दे।
जब आप 20 दिन बाद देखेंगे तो गोबर की खाद बनाकर तैयार हो जाएगी।
जिसे आप प्राकृतिक तरीके से पेड़ पौधों में इस्तेमाल कर सकते हैं।