Paan Leaves: पान खाने के बाद भूलकर भी ना करें इन चीजों का सेवन, हो जाएगी बड़ी परेशानी

Paan Leaves: पान के पत्तों में बहुत से औषधीय गुण होते हैं. इसे खाने से हमारे शरीर को बहुत सारे फायदे मिलते हैं. पान के पत्तों पर लौंग, इलाइची, कथा और चूना लगा खाने वालों को सावधान हो जाना चाहिए. आयुर्वेद के अनुसार पान खाने के बाद भूलकर भी इन चीजों को नहीं खाना चाहिए.

Paan Leaves

Paan Leaves: आयुर्वेद के अनुसार पान खाने के ढेरों फायदे मिलते हैं. इसे खाना केवल आदत ही नहीं यह औषधि गुना से भी भरपूर होता है. इससे कई तरह की बीमारियों में फायदा मिलता है. पैन में मौजूद अल्कलाइन क्वालिटी हमारे पेट और आंतों के पीएच लेवल को बनाए रखना है. इससे डाइजेशन सिस्टम सही बना रहता है. क्या आप जानते हैं पान खाने के बाद इन फूड्स को भूलकर भी नहीं खाना चाहिए. चलिए विस्तार से जानते हैं पूरी जानकारी

दूध नहीं पीना चाहिए
पान खाने के बाद दूध नहीं पीना चाहिए। पान खाकर दूध पीने से डाइजेशन मुश्किल होता है। वहीं दांतों को खराब होने का भी डर है।

पान खाने के तुरंत बाद कोई दवा नहीं खानी चाहिए। ऐसा करने से कई स्वास्थ्य समस्याएं हो सकती हैं। जैसे पेट में दर्द और सिर दर्द।

अगर आपने पान खाया है, तो उसके बाद कभी भी जूस नहीं पीना चाहिए। Jux पीने से सांस की स्वास्थ्य पर बुरा असर पड़ता है।

आयुर्वेद में मसाले बहुत सारे विरुद्धाहार बताते हैं। पान खाने के बाद किसी भी मसालों, यानी स्पाइस को खाने से आपको पाचन संबंधी समस्याएं होने लगती हैं।

पान के पत्ते को ठंडे पानी में चबाकर सीने और मुंह को ठंडा करें। पान करने के तुरंत बाद ठंडा पानी पीने से सांस लेना कठिन हो सकता है और गला चोक सकता है। वहीं कहा जाता है कि ठंडा पानी पान खाने के बाद पीने से अल्सर हो सकता है।

Nafrat ka Sharbat: क्या आपने कभी पिया है नफरत का शरबत, जानिए रेसिपी

1 thought on “Paan Leaves: पान खाने के बाद भूलकर भी ना करें इन चीजों का सेवन, हो जाएगी बड़ी परेशानी”

Leave a Comment